shabd-logo
Shabd Book - Shabd.in

Kya Hai Network Marketing

Surya Sinha

0 ભાગ
0 લોકો દ્વારા ખરીદેલ
0 વાચકો
27 February 2023 ના રોજ પૂર્ણ
ISBN નંબર : 9788128824456
આના પર પણ ઉપલબ્ધ છે Amazon

Kya Hai Network Marketing Read more 

Kya Hai Network Marketing

0.0(1)


से आप इस तरह समझिए कि कोई भी Company अपने Product को बनाने के बाद इसकी Marketing करने के लिए यानि लोगो तक इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए Banner , Poster या Pumplet का Use करती है और ज्यादा भीड़-वाले जगहों जैसे कि चौराहा या Market मे इन्हे लगवाती है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की नजर इस पर पड़े। इस तरह के मार्केटिंग को ट्रेडिशनल मार्केटिंग के नाम से जाना जाता है। लेकिन Network मार्केटिंग में कंपनी के प्रोडक्ट की मर्केटिंग करने के लिए लोगो के रिश्तेदार से जुड़े हुए लोगो के द्वारा ही मार्केटिंग कराया जाता है। यह पूरा काम अपने आस-पास के नेटवर्क में ही करना होता है इसलिए इसे नेटवर्क मार्केटिंग कहते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग का बिजेनस काम कैसे करता है? आज जितनी भी Company है वो Network Marketing के फोर्मुले से अपना Business करती है। ये कंपनी जिस भी Person को अपना Product Sell करती है ,वह Person Company के Product को Use करते हुए Directly या Indirectly Company से जुड़ जाता है। अगर उस Person को Company का Product अच्छा लगता है, और वह अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को इसकी सिफारिश करता है कि यार मुझे फलाने Company के इस Product को Use करने से काफी फायदा हुआ है। 4 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी 1. 5 Billion Sales 5 बिलियन सेल्स एक ऑनलाइन कमाई का प्लेटफॉर्म है जहां Users विभिन्न तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट 5billionsales.com है जो पूरी दुनिया में उपलब्ध है। 5BillionSales.com United Kingdom की एक ब्रिटिश कंपनी है जो मुख्य रूप से विज्ञापन आधारित कमाई का मॉडल उत्पन्न करने वाली कमीशन के आधार पर काम करती है। इसके साथ ही Users इससे Referral और Earning Program के जरिए भी कमाई कर सकते हैं। अभी वर्तमान में 5 Billion Sales से पैसे कमाने के 3 तरीके हैं। जो की इस तरह से हैं • अपना डेटा बेचकर • रेफर करें और $ में कमाएँ • Gauranteed Sales 2. Mi Lifestyle Company देखिए Mi Lifestyle मोहम्मद उमर अर्शक जौहर और विटाटोभा सुरेश द्वारा निर्देशित एक MLM कंपनी है, जो की Lifestyle Products की एक श्रृंखला को बढ़ावा देती है। Mi Lifestyle भारत में 13 अगस्त 2013 को शुरू किया गया था, और 14 मार्च 2013 को इसे MCA (कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय) के तहत Registered किया गया था। कुछ आँकड़ों के अनुसार, Mi Lifestyle को भारत (99.30%) और United Kingdom (0.70%) से सबसे अधिक वेबसाइट विज़िटर प्राप्त होते हैं। साथ ही, Mi लाइफस्टाइल FDSA (फेडरेशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन) की एक सदस्य कंपनी भी है जो की भारत में एक डायरेक्ट सेलिंग संगठन है। कंपनी का दावा है कि इसका उद्देश्य सीधे अपने Consumer को बेस्ट Product पहुंचाना है, जिसका की ये कंपनी ख़ास ख्याल रखती है। अगर हम Mi Lifestyle के MLM बिजनेस प्लान की बात करें तो इसमें कोई भी डायरेक्ट सेलर या Distributor के रूप में जुड़ सकता है और उसे दो प्रमुख काम करने होते हैं जो की प्रोडक्ट की बिक्री और लोगों को इस कंपनी से जोड़ना है। 3. Highrich MLM Business Highrich एक E-commerce Product-Based Direct Selling कंपनी है जो भारत के केरल से Highrich Online Shop Pvt Ltd द्वारा संचालित की जा रही है। कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाले Products उचित कीमतों के साथ अच्छी Quality वाले Products हैं जिनमें Grocery Products, फैशन, कपड़े और बहुत कुछ शामिल हैं। कोई भी व्यक्ति इसमें एफिलिएट प्रोग्राम के रूप में शामिल हो कर इसके Products को कही से भी बिकवा सकता है। वही अगर इस कंपनी के संस्थापकों की बात की जाए तो वो कट्टुकरेन श्रीधरन श्रीना और कोलट दासन प्रतापन हैं और इस कंपनी का Head Office केरल के त्रिशूर में स्थित है। 4. Ads Exchange Company आपने अकसर कई तरह की MLM कंपनियों के बारे में सुना होगा, जिन्हें की काफी लोग Network Marketing Companies के नाम से भी जानते हैं, उसी तरह ही Ads Exchange भी एक MLM कंपनी है जो लोगों को घर बैठे ही पैसा कमाने का अवसर प्रदान करती है, जिसकी शुरूआत 10 नवंबर 2021 से की गई थी। एक कंपनी के रुप में Registered ना होते हुए भी इसके शुरुआती 6 महिनों में ही लाखों लोग तक जुड़ गए थे। इसके पते की अगर बात करें तो वो राजस्थान के जयपुर का बताया जाता है। इस कंपनी को इसकी Official Website और App से Operate किया जाता है जहां पर जाकर के आप कुछ आसान से Steps को Follow करके अपना अकाउंट बना सकते हैं और अलग-अलग तरह से पैसा कमा सकते हैं। जिसके अंदर का मुख्य काम लोगों को जोड़ कर उन्हें Ads दिखाने का है जिसके बदले में Company उनको कुछ Commision देती है। Tags व्यापार नेटवर्क मार्केटिंग और पढ़ें.....

Book Highlights

no articles);
કોઈ લેખ મળ્યો નથી
---

એક પુસ્તક વાંચો